KL Rahul Test Century Record: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चल रहे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने अपने करियर का 11वां और बतौर ओपनर 10वां शतक जड़ा। इस लेख में हम जानेंगे राहुल का यह रिकॉर्ड, उनका हालिया शानदार फॉर्म, टेस्ट करियर की उपलब्धियां और घरेलू सरजमीं पर नौ साल बाद आया शतक।
रोहित और गंभीर को पछाड़ा
राहुल ने इस पारी के साथ पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया। दोनों ने भारत के लिए बतौर ओपनर नौ-नौ शतक जमाए थे। राहुल अब चौथे भारतीय ओपनर बन गए हैं जिनके नाम दस या उससे ज्यादा टेस्ट शतक दर्ज हैं। उनसे आगे केवल दिग्गज सुनील गावस्कर (33), वीरेंद्र सहवाग (22) और मुरली विजय (12) हैं।

जबरदस्त फॉर्म में राहुल
बीते कुछ महीनों में राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 412 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने नाबाद 176 रन बनाए थे। वहीं, 2025 एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने 5 मैचों में 532 रन ठोके। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। लंबे समय से सफेद गेंद क्रिकेट में अस्थिर रहने के बावजूद राहुल ने टेस्ट में बतौर ओपनर अपनी पहचान मजबूत कर ली है।
3,800 से ज्यादा टेस्ट रन
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इस मुकाबले में राहुल ने 197 गेंदों पर 100 रन बनाए जिसमें 12 चौके शामिल रहे। भारत की पहली पारी में 200 के पार पहुंचने में उन्होंने अहम योगदान दिया। अपने 64वें टेस्ट में राहुल के अब 3,889 रन हो गए हैं, औसत 36.00 के साथ। उनके खाते में 11 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्होंने अब तक 474 रन बनाए हैं, औसत 47.40 पर। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।
Test Centuries by 𝗞𝗟 𝗥𝗮𝗵𝘂𝗹
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 3, 2025
v AUS at Sydney (2015)
v SL at Colombo (2015)
v WI at Kingston (2016)
v ENG at Chennai (2016)
v ENG at The Oval (2018)
v ENG at Lords (2021)
v SA at Centurion (2021)
v SA at Centurion (2023)
v ENG at Leeds (2025)
v ENG at Lord's (2025)
v WI at… pic.twitter.com/rKe1iEOJC1
घरेलू सरजमीं पर 9 साल बाद शतक
यह शतक राहुल के लिए बेहद खास रहा क्योंकि उन्होंने भारत में लगभग नौ साल बाद टेस्ट शतक लगाया। आखिरी बार उन्होंने दिसंबर 2016 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाए थे। क्रिकबज़ के मुताबिक, राहुल ने घरेलू मैदान पर दो शतकों के बीच सबसे ज्यादा 27 पारियां खेली हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के लिए संयुक्त रूप से चौथा सबसे लंबा अंतर है।
FAQs
प्रश्न 1: केएल राहुल ने अब तक कितने टेस्ट शतक जमाए हैं?
उत्तर: राहुल ने अब तक कुल 11 टेस्ट शतक जमाए हैं, जिनमें से 10 बतौर ओपनर आए हैं।
प्रश्न 2: राहुल से ज्यादा टेस्ट शतक किन भारतीय ओपनरों के नाम हैं?
उत्तर: सुनील गावस्कर (33), वीरेंद्र सहवाग (22) और मुरली विजय (12)।
प्रश्न 3: राहुल का घरेलू सरजमीं पर पिछला शतक कब आया था?
उत्तर: दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में उन्होंने 199 रन बनाए थे।
प्रश्न 4: इंग्लैंड के खिलाफ 2025 की सीरीज़ में राहुल का प्रदर्शन कैसा रहा?
उत्तर: उन्होंने 5 मैचों में 532 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे।