Mitchell Starc vs Jaspreet Bumrah: इस समय विश्व क्रिकेट में दो नाम काफी आतंक मचा रहे है एक नाम भारत के जसप्रीत बुमराह का है तो दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया की मिचेल स्टार्क इसके अलावा भी और कई शानदार गेंदबाज है लेकिन इन दोनों की बात ही अलग है।
दोनों देशों के फैंस अपने देश के गेंदबाज को सबसे खतरनाक मान रहे हैं, तो आईए जानते हैं आंकड़ों के आधार पर जसप्रीत बुमराह खतरनाक है या फिर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्ट है। हालांकि की दोनों ही गेंदबाज अपने देश के लिए अभी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है, बुमराह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ और स्टार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे है।
मिचेल स्टार्क की क्या है ताकत ?
स्टार्क एक लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज है . इनकी गेंदबाजी में स्पीड के साथ साथ स्विंग और उछाल देखने को मिलती है, इसके अलावा स्टार्क की बाउंसर और यॉर्कर काफी सटीक है। स्टार्क ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैड और न्यूजीलैंड जैसी पिचों पर काफ़ी हद तक बल्लेबाजों को परेशान करते है क्योंकि इन पिचों पर काफी स्विंग और बाउंस होता है। टेस्ट क्रिकेट में मिचेल स्टार्क का औसत 27.02 है जबकि इकॉनमी 3.41 की है।
बुमराह की क्या है ताकत?
बात भारत के बुमराह की करें तो, ये दाएं हाथ के गेंदबाज है और इनका एक्शन काफी अलग हो जिससे बल्लेबाज परेशान हो जाते है। बुमराह किसी भी तरह की विकेट पर विकेट लेने की क्षमता रखते है, गेंद को एक जगह से ही Out Swing और in swing करा सकते है।
बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट 19.48 की औसत से लिए है ऐसा करने वाले टेस्ट के इकलौते खिलाड़ी हैं।
स्टार्क बनाम बुमराह.. में खतरनाक कौन?
वैसे तो दोनों के बारे में आप उपर पड़ चुके होंगे लेकिन अब दोनों के क्रिकेट आंकड़ों पर भी नज़र डाल लेते है जिसके साफ़ हो जायेगा कि कौन गेंदबाज काफी खतरनाक है।
मिचेल स्टार्क के आंकड़े
- 100 टेस्ट मैच खेले हैं।
- 402 विकेट लिए हैं।
- उनका गेंदबाज़ी औसत 27.02 है।
- 15 बार एक पारी में 5 विकेट लिए (5 विकेट हॉल)।
- 2 बार एक मैच में 10 विकेट लिए (10 विकेट हॉल)।
- अपने 100वें टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 5 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया।

Jasprit Bumrah के आंकड़े
- करीब 46 टेस्ट मैच खेले हैं।
- अब तक 217 विकेट ले चुके हैं।
- उनका गेंदबाज़ी औसत सिर्फ 19.5 के आसपास है, जो दुनिया के सबसे बेहतरीन औसत में गिना जाता है।
- 15 बार एक पारी में 5 विकेट ले चुके हैं।
- अभी तक कोई मैच में 10 विकेट नहीं लिए।
- उनका बेस्ट स्पेल 6 विकेट 27 रन देकर है।

निष्कर्ष
मिचेल स्टार्क ने 100 टेस्ट में 400 से ज्यादा विकेट लेकर अपनी ताकत साबित की है। वहीं बुमराह ने सिर्फ 46 टेस्ट में 217 विकेट लेकर दिखा दिया कि वो कमाल के स्ट्राइक बॉलर हैं। उनका औसत भी स्टार्क से बेहतर है।
सीधे शब्दों में कहें तो, इस वक्त बुमराह आंकड़ों के हिसाब से स्टार्क से ज्यादा खतरनाक गेंदबाज नजर आते हैं।