Mohammed Taha: महाराजा टी20 ट्रॉफी 2025 में हुबली टाइगर्स के युवा सलामी बल्लेबाज मोहम्मद ताहा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ताहा ने टूर्नामेंट में लगातार दो मैचों में शतक जड़कर विरोधी टीमों के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है और इस सीजन के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं।
Mohammed Taha: लगातार दो मैचों में शतक
Mohammed Taha ने इस सीजन का पहला मुकाबला शिवमोगा लायंस के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 101 रन की मैच विनिंग पारी खेली। इसके बाद बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में भी उन्होंने शतक जमाया। इस मुकाबले में हुबली टाइगर्स ने दो विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें ताहा ने 54 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे।

सीजन के सबसे सफल बल्लेबाज
अब तक खेले गए दो मैचों में Mohammed Taha 101 की औसत से 202 रन बना चुके हैं। वे इस समय टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद रोहन पाटिल ने दो मैचों में 90 रन बनाए हैं, जिससे ताहा 112 रन आगे चल रहे हैं। हुबली टाइगर्स ने भी दोनों मैच जीतकर चार अंक हासिल किए हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं।
करियर और पुराने रिकॉर्ड
मोहम्मद ताहा ने 2016 में कर्नाटक की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ डेब्यू किया था, हालांकि उस मैच में वे केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने 2017 में तमिलनाडु के खिलाफ आखिरी बार कर्नाटक के लिए टी20 खेला। अब तक वे 22 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 24.6 की औसत से 369 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर पहले 47 था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ताहा ने 15 मैचों में 31.64 की औसत से 791 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 226 रन है। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 13 मैचों में 26.66 की औसत से 240 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 47 रहा है।
Centuries on consecutive days for Mohammed Taha! 🔥🧡💯
— cricket update (@cricketnews2436) August 13, 2025
Hubli Tigers' opener smashed two unbelievable centuries, and both came in winning efforts in the Maharaja T20 Trophy 2025! 💪🤝#MohammedTaha #MaharajaLeague #HubliTigers pic.twitter.com/QUHPVjUEU4
शानदार फॉर्म जारी रखने का इरादा
मोहम्मद ताहा इस समय बेहतरीन लय में हैं और इस सीजन में खेले गए हर मैच में शतक जड़ चुके हैं। हुबली टाइगर्स को उम्मीद है कि ताहा आने वाले मुकाबलों में भी अपनी इस लाजवाब फॉर्म को बरकरार रखकर टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
read more: David Warner का धमाका, विराट कोहली को पछाड़कर T20 क्रिकेट के टॉप 5 रन-गेटर्स में पहुंचे