Proteas Women Squad ICC World Cup 2025: भारत में होने वाले ICC Women’s Cricket World Cup 2025 के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस लेख में हम बताएंगे कि किसे कप्तानी सौंपी गई है, कौन-कौन से अनुभवी खिलाड़ी और नए चेहरे शामिल किए गए हैं, टीम की तैयारी कैसी है और टूर्नामेंट में प्रोटियाज़ महिला टीम का पूरा शेड्यूल क्या होगा।
लौरा वुल्फहार्ट के हाथों में कप्तानी
साउथ अफ्रीका की ओपनिंग बल्लेबाज़ और स्टार खिलाड़ी लौरा वुल्फहार्ट को टीम की कमान सौंपी गई है। वुल्फहार्ट अब तक 4000 से ज्यादा वनडे रन बना चुकी हैं और उनका औसत 45 से ऊपर है। उन्होंने कहा कि यह अवसर उनके लिए और पूरी टीम के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह मंच दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट को दुनिया के सामने ताकतवर रूप में दिखाने का मौका देगा।

अनुभव और नए सितारों का संगम
टीम में मरिज़ाने कैप, क्लोए ट्रायन, सुने लूस और आयाबोंगा खाका जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ 17 वर्षीय कराबो मेसो को भी जगह दी गई है। मेसो ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और अब पहली बार सीनियर वर्ल्ड कप में उतरेंगी। इसके अलावा तज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क और अन्नेरी डर्कसन जैसे खिलाड़ी टीम को संतुलन देंगे। गेंदबाज़ी विभाग में नोंकुलुलेको म्लाबा और तूमी सेखुखुने भारतीय पिचों पर स्पिन और पेस का अहम रोल निभाएंगी।
read also: India vs Pakistan Asia Cup 2025 Live Free: घर बैठे फ्री में कहां और कैसे देखें सबसे बड़ा मुकाबला

कोच मांडला मशिम्बी का बयान
टीम के हेड कोच मांडला मशिम्बी ने कहा कि यह यात्रा आसान नहीं रही, लेकिन खिलाड़ियों की मेहनत और तैयारी ने टीम को मज़बूत बनाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह स्क्वॉड भारत में शानदार प्रदर्शन करेगा और देश को गर्व महसूस कराएगा।
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान दौरा
वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका की महिला टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां 16 से 22 सितंबर तक तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज़ खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप से पहले लय बनाने और रणनीति पर काम करने का अच्छा मौका होगी।
वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल
साउथ अफ्रीका का अभियान 3 अक्टूबर 2025 को गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होगा। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। लीग स्टेज में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
खिताब जीतने का बड़ा सपना
2023 वर्ल्ड कप में उपविजेता रहने के बाद इस बार प्रोटियाज़ महिला टीम का लक्ष्य साफ है—पहली बार खिताब अपने नाम करना। खिलाड़ियों का मानना है कि भारत की परिस्थितियों में उनकी तैयारियां रंग लाएंगी और यह टीम इतिहास रचेगी।
Cricket South Africa (CSA) is delighted to name the Proteas Women squad that will represent our proud nation at the upcoming ICC Women’s Cricket World Cup 2025, taking place from 30 September – 02 November in India.
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) September 4, 2025
The Proteas Women will get their tournament underway with a tie… pic.twitter.com/KBeyoECxhT
FAQs
प्रश्न 1: साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तानी किसके पास है?
उत्तर: टीम की कप्तानी ओपनर लौरा वुल्फहार्ट को सौंपी गई है।
प्रश्न 2: स्क्वॉड में सबसे युवा खिलाड़ी कौन हैं?
उत्तर: 17 वर्षीय कराबो मेसो को पहली बार सीनियर वर्ल्ड कप के लिए शामिल किया गया है।
प्रश्न 3: वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका कहां खेलेगी?
उत्तर: टीम पाकिस्तान में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी।
प्रश्न 4: साउथ अफ्रीका का पहला मैच कब और किसके खिलाफ है?
उत्तर: पहला मैच 3 अक्टूबर 2025 को गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ होगा।
प्रश्न 5: टीम का मुख्य लक्ष्य क्या है?
उत्तर: साउथ अफ्रीका का लक्ष्य पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतना है।