Sara Tendulkar-Shubman Gill : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने हाल ही में लंदन में अपनी संस्था यूवीकैन फाउंडेशन के तहत एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेल रही है, तो भारतीय क्रिकेट टीम को भी इस भव्य समारोह में बुलाया गया था। थिस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है जिसमें Jadeja ने Shubman Gill को Sara के नाम पर चिढ़ाया जा रहा है।
पंत और जड़ेजा ने लाई शुभमन गिल के मज़े
दरअसल, इवेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को साथ बैठे देखा जा सकता है। इस दौरान एक टेबल पर रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, सुन्दर और केएल राहुल नजर आए है। वहीं इन खिलाड़ियों से थोड़ी दूरी पर दाई तरफ़ सचिन तेंदुलकर और उनकी फैमिली मौजूद थी।
ऐसे में जड़ेजा ने अपने दाई तरफ़ देखा तो उन्हें सचिन तेंदुलकर की फैमिली नज़र आई और उनकी तरफ देखने के बाद जड़ेजा अपने कप्तान शुभमन गिल के मज़े लेते नज़र आए। ऐसे में क्रिकेट फैन्स का मानना है कि जडेजा ने सारा तेंदुलकर की वजह से गिल के मज़े लिए है।
https://www.instagram.com/reel/DL9jxA2B7VM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
आपको जानकारी के लिए बता दें कि गिल और सारा का नाम एक साथ काफी लम्बे समय से जोड़ा जा रहा है। हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने इसको लेकर नहीं आया है। और न ही गिल और सारा तेंदुलकर कभी एक साथ नज़र आए है, लेकिन शुभमन गिल ने कुछ समय पहले ख़ुद को सिंगल बताया था।
एक साथ दिखे थे सारा-शुभमन
युवराज सिंह के चैरिटी कार्यक्रम में गिल और सारा को एक साथ देखा गया था। सोशल मीडिया इसकी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। दोनों के एक साथ होने से चर्चा का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया, क्योंकि लंबे समय से इन दोनों के डेट करने की चर्चा रही है। हालांकि, दोनों की तरफ से अब तक उनके रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।