Smriti Mandhana Birthday: जिस तरह से भारतीय पुरुष टीम में विराट कोहली का राज रहा है वहीं तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्मृति मंधाना का राज चल रहा है। बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 18 जुलाई साल 1996 में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था। स्मृति मंधाना के पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और मां का नाम स्मिता मंधाना है।
Smriti Mandhana ने 5 अप्रैल 2013 को पहली बार अपना डेब्यू T20 फॉर्मेट में किया था। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। मौजूदा समय में वह भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों में खेलती हुई नजर आ रही हैं।
क्रिकेट के चाहने वाले और स्मृति के फैंस अक्सर इस बात की चर्चा करते हैं कि आखिरकार स्मृति मंधाना के पास कितनी संपत्ति है, WPL से कितना पैसा मिलता है और भी बहुत कुछ। तो इन सारे सवालों के जवाब आपको यहां मिलने वाले हैं।
Smriti Mandhana Birthday: की कुल नेटवर्थ ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति मंधाना की कुल संपत्ति लगभग 32 से 33 करोड़ रुपए है। उनकी सालाना कमाई 5 से 6 करोड़ रुपए के बीच मानी जाती है।
स्मृति मंधाना को बीसीसीआई की तरफ से ए प्लस ग्रेड में जगह मिली है, जिससे उन्हें 50 लाख रुपए कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर मिलते हैं। इसके अलावा WPL में मंधाना को RCB की तरफ से 3.40 करोड़ रुपए करार के रूप में मिलते हैं।
किस ब्रांड के साथ काम करती हैं मंधाना
मंधाना का चेहरा अब सिर्फ क्रिकेट के मैदान में नहीं बल्कि बड़े-बड़े ब्रांड्स के एड में भी दिखता है। वो कई बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं।
- Nike
- Puma
- Bournvita
- Dabur Healthcare
- Assorted Food & Beverage Brands
जैसे तमाम ब्रांड्स के साथ काम कर रही हैं।
Smriti Mandhana की लव लाइफ
Smriti Mandhana फिलहाल पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं, जो एक भारतीय संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं। बताया जाता है कि दोनों लगभग 5 साल से रिलेशनशिप में हैं। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जताते नजर आते हैं। पलाश को अक्सर स्मृति के मैचों में भी देखा जा सकता है।

कैसा रहा स्मृति मंधाना का करियर
अब तक कुल 263 मुकाबले खेल चुकी हैं। स्मृति ने 7 टेस्ट मैच, 103 वनडे और कुल 153 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। Smriti Mandhana ने टेस्ट में जहां 629 रन बनाए हैं, तो वहीं वनडे में उनके नाम 4501 रन जबकि टी20 में 3982 रन दर्ज हैं। स्मृति मंधाना अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 14 शतकीय और 65 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुई हैं।