Stuart Broad: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए इस सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया। खास बात ये रही कि इस पूरी सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा। उन्होंने बतौर कप्तान टीम को लीड किया और 754 रन बनाकर सीरीज के टॉप स्कोरर भी बने।
शुभमन गिल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
दोस्तों जैसे ही सीरीज खत्म हुई, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी ‘बेस्ट टेस्ट XI’ का ऐलान किया, जो पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। चौंकाने वाली बात ये रही कि इस टीम में ना तो शुभमन गिल को जगह दी गई और ना ही उन्हें कप्तान के रूप में चुना गया। जबकि गिल ने ना सिर्फ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए, बल्कि इंग्लैंड की धरती पर भारत को सीरीज ड्रॉ कराने में अहम भूमिका भी निभाई।

ब्रॉड की टीम में कौन-कौन शामिल?
स्टुअर्ट ब्रॉड की चुनी गई टीम में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनर बनाया गया। तीसरे नंबर पर ओली पोप, चौथे पर जो रूट, फिर हैरी ब्रूक और उसके बाद बेन स्टोक्स को कप्तान बनाया गया। विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत, फिर वाशिंगटन सुंदर, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जगह दी गई।
लेकिन दोस्तों जिस खिलाड़ी ने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए और भारत की ओर से टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी निभाई, उसे ही इस टीम में जगह नहीं मिली! यह बात फैंस को बहुत चौंकाने वाली लगी।
read more: सर्जरी के बाद मैदान पर लौटे Surya Kumar Yadav, एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत
Stuart Broad said, "I always wondered why everyone calls Shubman Gill a flat-track bully. I followed this series closely, and now I have my answer. He's clueless on a challenging pitch." pic.twitter.com/IkaruXLXYe
— indianTeamCric (@Teamindiacrick) August 2, 2025
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
शुभमन गिल को नजरअंदाज किए जाने पर क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर जमकर Stuart Broad को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि एक ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज करना, जिसने विरोधी टीम के घर में जाकर जबरदस्त बल्लेबाज़ी की और टीम को संभाला, ये कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है।
ब्रॉड ने सफाई दी कि उन्होंने जो रूट को गिल से बेहतर माना, लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर गिल ने उनसे ज्यादा रन बनाए, कप्तानी की और फ्यूचर भी उन्हीं का है, तो उन्हें क्यों नहीं चुना गया?
क्या Stuart Broad का ये चयन पक्षपातपूर्ण है?
दोस्तों क्रिकेट में आंकड़े कभी झूठ नहीं बोलते। शुभमन गिल ने 754 रन बनाए, वो भी इंग्लैंड जैसी मुश्किल परिस्थितियों में। और फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिलना ब्रॉड की चयन नीति पर सवाल खड़े करता है।
क्या आपको लगता है कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने जानबूझकर शुभमन गिल को नजरअंदाज किया? क्या ये चयन सच्चे प्रदर्शन के खिलाफ है? अपनी राय हमें ज़रूर बताएं और इस खबर को शेयर करना ना भूलें, क्योंकि ये मुद्दा सिर्फ एक खिलाड़ी का नहीं, बल्कि मेहनत और न्याय का है।
read more: IPL 2026 MS Dhoni: धोनी की होगी वापसी? CSK के दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान