होमक्रिकेटफुटबॉलफैंटेसीवेब स्टोरीस्पोर्ट्सवीडियोफोटोअनसुने किस्सेअन्य
---Advertisement---

Virat Kohli: फिर से मैदान पर लौट रहा है किंग, मदन लाल ने की विराट से टेस्ट में वापसी की गुहार

On: July 17, 2025 6:57 AM
Follow Us:
---Advertisement---

Virat Kohli : भारत इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहाँ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तीन मैच हो चुके हैं और टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद 1983 वर्ल्ड कप के हीरो मदन लाल ने Virat Kohli से एक इमोशनल अपील की है।

मदन लाल चाहते हैं कि Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी करें, क्योंकि उनके हिसाब से विराट के अंदर अब भी काफी क्रिकेट बाकी है।

मदन लाल बोले – विराट का जुनून आज भी ज़िंदा है

मदन लाल ने कहा कि Kohli का भारतीय क्रिकेट के लिए जो पैशन है, वो आज भी बेजोड़ है। उन्होंने कहा,

“मैं चाहता हूं कि Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट से लिया गया अपना रिटायरमेंट वापस लें। ऐसा करना गलत नहीं होगा। कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसा पहले कर चुके हैं। विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टीम में होते हैं तो पूरी टीम की एनर्जी बदल जाती है। वो फील्ड पर एक्टिव रहते हैं और विरोधी टीम पर भी दबाव डालते हैं।”

Virat Kohli

मदन लाल की इस बात से Virat Kohli के फैन्स में फिर से एक उम्मीद जगी गई है।

Virat Kohli का टेस्ट करियर रहा है शानदार

विराट ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने इस फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। विराट ने अब तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इसमें उनके 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।

उनका ये रिकॉर्ड दिखाता है कि वो सिर्फ लिमिटेड ओवर्स के ही नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के भी बादशाह रहे हैं।

अब सिर्फ वनडे में दिखेंगे Virat Kohli

2024 T20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने के बाद Kohli ने T20 से संन्यास ले लिया था। और अब इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। अब विराट सिर्फ वनडे क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

निष्कर्ष :

अभी तक इस ख़बर को ले कर किए भी बात विराट कोहली ने नहीं कहां है लेकिन Virat Kohli फैंस जरूर काफी खुश नजर आ रहे है। वैसे आपके हिसाब से क्या कोहली को वापसी करना चाहिए टेस्ट क्रिकेट में कमेंट करके बताओ। और हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन करे

Pankaj Yadav

Your go-to hub for match previews, Dream11 tips, and winning GL teams! Get expert analysis, pitch reports, and fantasy predictions that actually work. Join us and turn your cricket passion into winnings!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment