West Indies vs India Test 2025 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से कहर बरपा दिया। सिराज ने 3 विकेट झटके जबकि बुमराह ने शुरुआती झटका दिया। लंच तक वेस्टइंडीज की टीम 90/5 पर लड़खड़ा गई। यह लेख आपको बताएगा कि कैसे सिराज और बुमराह ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को झकझोर दिया, कौन-कौन से विकेट गिरे और लंच तक मैच की स्थिति क्या रही।
सिराज और बुमराह का शुरुआती तूफान
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुबह भले ही बल्लेबाज़ों के लिए आसान दिख रही थी, लेकिन मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने अपनी स्विंग और सटीक लाइन से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया। सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 7 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं बुमराह ने अपने पहले स्पेल में शानदार गेंदबाज़ी की और ओपनर जॉन कैंपबेल को पवेलियन भेजा।

ध्रुव जुरेल की शानदार कैच ने बदली मैच की दिशा
चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज ने तगेनाराइन चंदरपॉल को शून्य पर आउट किया। गेंद थोड़ी शॉर्ट थी लेकिन अतिरिक्त उछाल के चलते बल्लेबाज़ गच्चा खा गए। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका और भारतीय टीम में जोश भर दिया।
बुमराह का स्विंग जाल और विवादित आउट
सातवें ओवर में बुमराह ने जॉन कैंपबेल को आउट किया। यह विकेट थोड़ी विवादित परिस्थितियों में गिरा क्योंकि तीसरे अंपायर पॉल राइफल ने गिल की समीक्षा पर फैसला भारत के पक्ष में दिया। गेंद हल्की सी बैट से टकराई और फिर पैड से लगकर विकेटकीपर के पास पहुंची। रिप्ले में दो स्पाइक्स दिखे, लेकिन गेंद के विक्षेप से साफ था कि बुमराह को सफलता मिल चुकी थी।
सिराज की गेंद पर मिडिल स्टंप उड़ा
ब्रैंडन किंग, जो 13 रन पर खेल रहे थे, ने सिराज की अंदर आती गेंद को छोड़ने की गलती की और उनकी मिडिल स्टंप हवा में उड़ गई। यह गेंद सिराज के आत्मविश्वास और नियंत्रण की मिसाल थी। इसके बाद अलीक अथनाजे भी सिराज की ही गेंद पर स्लिप में केएल राहुल को कैच थमा बैठे।
कुलदीप यादव की चतुराई से गिरा आखिरी विकेट
लंच से ठीक पहले कुलदीप यादव ने शाई होप को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर की ओर मुड़ी और बल्लेबाज़ का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे स्टंप्स में जा घुसी। इसी के साथ वेस्टइंडीज की आधी टीम 90 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी।
That'll be Lunch on Day 1 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
A fine morning session for #TeamIndia bowlers as Siraj picks up three wickets; Bumrah and Kuldeep get a wicket apiece.
West Indies 90/5
Scorecard – https://t.co/Dhl7RtjvWY #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank pic.twitter.com/LGbGg0YMzV
वेस्टइंडीज संकट में
रॉस्टन चेज़ ने 22 रन बनाकर कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने शाई होप के साथ 48 रनों की साझेदारी की, लेकिन कुलदीप के एक जादुई स्पिन ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। अब सारी जिम्मेदारी चेज़ और निचले क्रम पर है कि वे टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा सकें।
भारत के लिए सपना जैसी शुरुआत
भारतीय टीम के लिए यह सत्र किसी सपने जैसा रहा। सिराज और बुमराह दोनों ने पिच की सीम मूवमेंट का शानदार उपयोग किया और विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को चकनाचूर कर दिया। मैदान पर हर गेंद के साथ दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ रही थी, और हर विकेट के बाद पूरा स्टेडियम गूंज उठा।