Zimbabwe T20 tri-series 2025: जिंबॉब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 15 जुलाई यानी कि आज से T20 ट्राई सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज में मेजबान जिंबॉब्वे के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आपस में शिकस्त करेंगी। सीरीज का फाइनल मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा।
यह टूर्नामेंट डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाने वाला है, जहां प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज के दौरान अन्य दो टीमों से दो बार मैच खेलेगी। ऐसे में यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है तो सभी क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल जरूर होगा कि वह अपने देश में रहकर इस सीरीज के लाइव मैच कैसे देख सकते है।
आईए जानते हैं कि कब और कहां खेले जाएंगे यह मैच और कैसे देख सकते हैं T20 ट्राई सीरीज को लाइव…
Zimbabwe T20 tri-series 2025: कहां देखें लाइव मैच
आज से शुरू हो रही जिंबॉब्वे में ट्राई सीरीज का अगर भारतीय फैंस मजा उठाना चाहते हैं तो इस सीरीज के लाइव मैच भारत में आप Fancode पर देख सकते हैं, जिसकी पुष्टि जिंबॉब्वे क्रिकेट के अधिकारी के ट्विटर हैंडल से कर दी गई है। साथ ही यह भी बता दिया गया है कि भारत के अलावा आप अन्य देशों में इस सीरीज को लाइव कैसे देख सकते हैं।
टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025 का पूरा कार्यक्रम
- 14 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका – शाम 4:30 बजे IST – हरारे
- 16 जुलाई: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – शाम 4:30 बजे – हरारे
- 18 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड – शाम 4:30 बजे IST – हरारे
- 20 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका – शाम 4:30 बजे IST – हरारे
- 22 जुलाई: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – शाम 4:30 बजे – हरारे
- 24 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड – शाम 4:30 बजे IST – हरारे
- 26 जुलाई: अंतिम 4:30 अपराह्न IST – हरारे
टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025 की टीमें
जिम्बाब्वे : ब्रायन बेनेट, वेस्ली माधेवेरे, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू, तफदज़वा त्सिगा, टिनोटेंडा मापोसा, न्यूमैन न्यामहुरी, विंसेंट मसेकेसा।
दक्षिण अफ्रीका : लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे, सेनुरान मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, गेराल्ड कोएट्जी, नंद्रे बर्गर, नकाबायोमजी पीटर, लुंगी एनगिडी, एंडिले सिमलेन, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका।
न्यूजीलैंड : मिशेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी